आज माघ पूर्णिमा है, इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग, नोट कर लें राहुकाल, इसमें नहीं किए जाते शुभ कार्य
आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज माघ पूर्णिमा का स्नान है. आज के दिन प्रयागराज के संगम में स्नान के लिए काफी संख्या में श्राद्धलु आते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा पर वहां स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और श्रीहरि विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. एक मान्यता यह भी है कि माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए देवतागण भी आते हैं. इससे माघ पूर्णिमा का महत्व पता चलता है. इस दिन दान करने का भी महत्व है. आज के दिन दान करने से पितर खुश होते हैं और ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. जो लोग माघ पूर्णिमा का व्रत रखते हैं, वे सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. ऐसा करने से सुख, शांति, संतान की प्राप्ति होती है.
आज माघ पूर्णिमा पर आयुष्मान योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. रविवार के रवि पुष्य योग का बनना बहुत ही कल्याणकारी होता है. इस योग में सोना, मकान, वाहन की खरीदारी करने से उन्नति होती है. धन दौलत के साथ परिवार की समृद्धि बढ़ती है. आज रविवार के दिन सूर्य पूजा करने से कर्म क्षेत्र में लाभ मिलता है और पिता का सहयोग प्राप्त होता है. यश और कीर्ति भी बढ़ती है. रविवार का व्रत रखते हैं तो एक समय का मीठा भोजन करें. सूर्य पूजा के समय सूर्य मंत्र का जाप करें या फिर सूर्य चालीसा का पाठ कर लें.
माघ पूर्णिमा की रात में चंद्रमा और माता लक्ष्मी की भी पूजा होती है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
05 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – माघ शुक्ल पूर्णिमा
आज का करण – विष्टि
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का योग – आयुष्यमान
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – रविवार
आज का दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:17:00 AM
चन्द्रोदय – 17:40:00
सूर्यास्त – 06:29:00 PM
चन्द्रास्त – चन्द्रास्त नहीं
चन्द्र राशि– कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:55:59
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – माघ
शुभ समय – 12:13:27 से 12:57:11 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:35:51 से 17:19:35 तक
कुलिक– 16:35:51 से 17:19:35 तक
कंटक– 10:45:59 से 11:29:43 तक
राहु काल– 17:05 से 18:29 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 12:13:27 से 12:57:11 तक
यमघण्ट– 13:40:55 से 14:24:39 तक
यमगण्ड– 12:35:19 से 13:57:19 तक
गुलिक काल– 15:41 से 17:05 तक