Aaj ka Panchang 07 February : आज भगवान हनुमान का दिन , जानें क्या है शुभ-अशुभ मुहूर्त
आज 07 फरवरी दिन मंगलवार है. फाल्गुन माघ के कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी के भक्त श्रद्धा भाव से उनकी पूजा-पाठ करते हैं. ऐसा माना जाता है कि पवन पुत्र हनुमान का जन्म मंगलवार को ही हुआ था. ऐसे में इस दिन इनकी पूजा-आराधना करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. जो भक्त उनकी पूजा करता है, उसके जीवन के दुख-दर्द धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. मंगलवार का व्रत, पूजा-पाठ करने की विधि आपको सही तरीके से आना चाहिए.
हिन्दू धर्म के अनुसार, मंगलवार व्रत का खास महत्व होता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करने का शुभ समय होता है. पूजा करने से पहले सुबह उठते ही सबसे पहले स्नान करें. उसके बाद साफ लाल रंग का वस्त्र धारण करके ईशान कोण में पूजा की चौकी स्थापित करें. वहां हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रखें. साथ में श्री राम भगवान और सीता माता की भी तस्वीर जरूर रखें. दीपक, अगरबत्ती जलाएं. लाल पुष्प, सिंदूर, मिठाई आदि चढ़ाएं. अब आप सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें. अंत में आप बजरंगबली के मंत्रों का जाप करें. अपने घर के सदस्यों में प्रसाद बांट दें. मंगलवार का व्रत महिलाएं भी रख सकती हैं.
07 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष द्वितीया
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – मघा
आज का योग – शोभन
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – मंगलवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 7:16:00 AM
सूर्यास्त – 6:30:00 PM
चन्द्रोदय – 19:30:00
चन्द्रास्त – 08:11:00
चन्द्र राशि– सिंह
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:58:52
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – फाल्गुन
शुभ समय – 12:13:30 से 12:57:25 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 09:17:48 से 10:01:43 तक
कुलिक– 13:41:21 से 14:25:16 तक
कंटक– 07:49:57 से 08:33:52 तक
राहु काल– 15:42 to 17:06
कालवेला/अर्द्धयाम– 09:17:48 से 10:01:43 तक
यमघण्ट– 10:45:39 से 11:29:34 तक
यमगण्ड– 09:50:45 से 11:13:06 तक
गुलिक काल– 12:53 to 14:18