नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़ा सामूहिक दुष्कर्म का आरोपित
नोएडा। 21 जुलाई 2022 को फेज दो कोतवाली क्षेत्र में युवती संग सामूहिक दुष्कर्म होने के मामले में फरार आरोपित को छह माह बाद कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित की पहचान संभल के जसवंत तोमर के रूप में हुई है।
अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस
घटना में शामिल एक अन्य आरोपित अभय प्रताप की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्त में आया आरोपित दूसरे आरोपित का जीजा है। घटना के बाद दोनों आरोपित युवती का पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।
घर जाते वक्त युवती के साथ हुआ था दुष्कर्ष
एडिशनल डीसीपी साद मियां खाँ ने बताया कि जुलाई में एक युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि कंपनी में काम करने के बाद जब वह रात नौ बजे के करीब अपने घर जा रही थी, तभी होजरी काम्प्लेक्स की सर्विस रोड के सामने दो लड़के पीछे से आए और जबरन खींच कर पास के पार्क में ले गए।
विरोध करने पर दी थी जान से मारने की धमकी
वहां मुंह को हाथ से दबाकर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। कोतवाली क्षेत्र में स्थित 150 फैक्ट्री के एक हजार से अधिक कामगारों का सत्यापन कराया गया और 300 के करीब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। दो जनवरी को आरोपित जसवंत ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई।
आरोपित की गतिविधि पर थी पुलिस की नजर
टीम तभी से आरोपित की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी और मंगलवार को उसे सेक्टर-88 स्थित फूलमंडी के पास से दबोच लिया। युवती ने भी आरोपित की पहचान की है। गिरफ्त में आया आरोपित वर्तमान में इकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रह रहा था और फेज दो कोतवाली क्षेत्र में चाय की दुकान करता था।