उत्तराखंड पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी चोर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली। हरिद्वार में भाजपा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठोर के कार्यालय में लाखों की चोरी करने वाले आरोपित ने दिल्ली में पुलिस हिरासत में तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर के नगीना निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है।
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने हिरासत में मौत की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है। जिला पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम जीटीबी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा। एसडीएम भी मामले की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करवा रही है।
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कार्यालय से एक सप्ताह पहले चोरी हुई थी। पूर्व विधायक की शिकायत पर हरिद्वार की पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी पंजीकृत करवाई थी। पूर्व विधायक ने अपने पूर्व सहायक अंकित कुमार सहित कई लोगों पर चोरी का शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस मामले में अंकित को गिरफ्तार किया था। पुलिस काे जांच में पता चला कि उसने चोरी का सामान दिल्ली के कोंडली में रहने वाली अपनी प्रेमिका के पास रखवा है और लैपटाप एक दुकानदार को बेच दिया था।
हरिद्वार पुलिस मंगलवार तड़के आरोपित को हिरासत में लेकर न्यू अशोक नगर थाने पहुंची। थाने के पुलिसकर्मी उनके साथ पुरानी कोंडली आरोपित की प्रेमिका के घर पहुंचे और उसके बाद दुकानदार के घर पहुंचे जिसको उसने लैपटाप बेचा था। टीम ने दुकानदार के घर पर दबिश दी और पुलिस आरोपित को लेकर तीसरी मंजिल पर तलाशी ले रही थी। आरोपित ने एक पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।