बेटे ने कहा- पापा के सारे रुपये दे दो, इसके बाद झगड़ाकर जहर खाकर दी जान; मां ने की थी लव मैरिज इसलिए था नाराज
उत्तर प्रदेश के झांसी में मां की दूसरी शादी से बेटे ने दुखी होकर मौत को गले लगा लिया. मामला झांसी के मऊरानीपुर तहसिल के तोडिफतेपुर गांव का है. महिला ने बच्चों की खुशी के लिए ही दूसरी शादी करने का फैसला किया था.
दरअसल तोडिफतेपुर में रहने वाले बिहारी लाला नाम के शख्स की 40 साल की उम्र में मौत हो गयी थी. 10 साल पहले हुई मौत से उसकी पत्नी कम उम्र में ही विधवा हो गयी थी.
वह अपने बेटे-बेटियों को गांव में ही छोड़कर मजदूरी करने ग्वालियर चली गयी थी और वहीं मजदूरी कर अपना जीवन गुजार रही थी. तीन साल पहले बिहारी लाला की विधवा पत्नी का एक युवक से संपर्क हो गया.
वह युवक शादीशुदा था और उम्र में उस महिला से लगभग 10 साल छोटा भी था. धीरे-धीरे दोनों में बात बढ़ी और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. बात धीरे धीरे शादी तक पहुंच गयी. जब मां की शादी की जानकारी उसके बेटे सुरेंद्र पाल को हुई तो परिवार में विवाद होने लगा. पिछले दिनों उसकी मां मऊरानीपुर उससे मिलने आई थी.
जब गांव में विधवा महिला की शादी की बात हुई तो सुरेंद्र मां के फैसले के खिलाफ हो गया क्योंकि उस उम्र में शादी की चर्चा होने पर समाज के लोग और दोस्त उसे ताना देने लगे थे. कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे थे.
हालांकि इसके बाद भी उसकी मां ने बीते दिनों शादी कर ली. इससे परेशान होकर सुरेंद्र ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.