व्यापार

गुजरात के अलावा सभी राज्यों में बढ़ाए गए अमूल दूध के दाम, जानें क्या हैं नए रेट्स

अमूल ने एक बार फिर से आम लोगों को झटका देते हुए बजट बिगाड़ दिया है. अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया. अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा. भैंस क दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ोतरी की गई है.

इतना किया इजाफा

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, जिसे अमूल के नाम से जाना जाता है, ने घोषणा की है कि उसने दूध की दरों में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड की नई दरें 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी. कंपनी ने कहा है कि अमूल ताजा के एक लीटर दूध की कीमत 54 रुपये, अमूल गाय के एक लीटर दूध की कीमत 56 रुपये और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर होगी. इस साल अमूल द्वारा दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है. अमूल ने पिछले साल 3 बार – मार्च, अगस्त और अक्टूबर में – हाई कॉस्टिंग को देखते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

2 अक्टूबर को कीमतों में इजाफा करने के दौरान कंपनी ने कहा था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन ओवरऑल कॉस्ट में वृद्धि के कारण की जा रही है. पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनपुट कॉस्ट में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पराग मिल्क ने भी किया था इजाफा

इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गुरुवार को गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है. पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button