शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है पुलिस कमिश्नरेट नोएडा की सबसे बड़ी कोतवाली
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की सबसे बड़ी कोतवाली दनकौर का कार्यालय शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। दरअसल शाम के समय दनकौर कस्बे में बिजली की कटौती होती है। कोतवाली के कार्यालय और अन्य दफ्तरों में बिजली के बैकअप की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। बिजली जाते ही पुरानी बैटरी कुछ ही देर में बीत जाती है और पूरी कोतवाली कुछ ही देर में अंधेरे में डूब जाती है। इस दौरान कोई पीड़ित व्यक्ति कोतवाली में आए तो उसका कोई कामकाज नहीं हो सकता। बिजली जाने की स्थिति में बेबस पुलिसकर्मी भी दफ्तर छोड़कर बाहर निकल आते हैं। शाम के समय बिजली दोबारा आ गए तभी कोई कामकाज थाने के कार्यालय में हो पाता है। पिछले तीन चार महीने से दनकौर कोतवाली की यही दुर्दशा है। कोतवाली में विभाग की ओर से दो जनरेटर मिले थे लेकिन दोनों खराब पड़े हैं। एक भी काम नहीं कर रहा। दूरदराज के व्यक्ति यदि शाम को कोतवाली आते हैं तो बेरंग ही लौट जाते हैं। पुलिसकर्मियों का बिजली नहीं आने का बहाना पीड़ितों की परेशानी का सबब बन जाता है। दनकौर कोतवाली पुलिस कमिश्नरेट नोएडा की गांव की संख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी कोतवाली है। आए दिन यहां अफसर निरीक्षण के लिए आते रहते है। लेकिन थाने की इस दुरव्यवस्था के प्रति अफसरों का ध्यान नहीं है।