अलीगढ़: CMO की पिटाई से नाराज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्ट्राइक पर, दर्द से तड़प रहे मरीज
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में शनिवार देर शाम मरीज को देरी से देखने को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों का सुरक्षा गार्डों से विवाद हो गया। बीच बचाव को आए मुख्य चिकित्सािधकारी भी हाथापाई कर दी। मारपीट होने से ट्रामा सेंटर में हंगामा हो गया। जूनियर डाक्टरों ने घटना के विरोध में हड़ताल कर दी। इससे मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। देर रात तक मरीज परेशान रहे।
आंख में थी युवक को परेशानी
जेएन मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में सिविल लाइन क्षेत्र के जीवनगढ़ का एक युवक दिखाने आया था। उसकी आंख में परेशानी थी। दवा डालकर उसकी आंख की पुतली की जांच होनी थी। इमरजेंसी में देर होने पर उसने एएमयू में बीए तृतीय (परसियन) वर्ष के छात्र जैद को बुला लिया। उसके साथ दो अन्य छात्र भी थे। इन्होंने सीएमओ कार्यालय में तैनात कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर (सीएमओ) डा. नरेश शर्मा और डा. गुफरान से बात की। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ को सूचित करने की जानकारी दी गई। बताते हैं कि छात्र इमरजेंसी हाल में आ गए और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना के बाद प्राक्टोरियल टीम पहुंच गई और छात्रों को समझाने लगी, लेकिन बात नहीं बनी।
छात्रों ने सुरक्षागार्डों के साथ डाक्टरों से की हाथापाई
आरोप है कि छात्र सुरक्षागार्डों से ही भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट होनी लगी। शोर होने पर डा. नरेश शर्मा और डा. गुफरान भी पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने सुरक्षा गार्डों के साथ डाक्टरों से भी हाथापाईं कर दी। इससे इमरजेंसी में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मरीज और तीमारदार भी इधर-उधर भागने लगे। बाद में छात्रों को किसी तरह सुरक्षागार्डों को अपने साथ ले गए।
सीनियर डाक्टरों के साथ हुई मारपीट से गुस्साए जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल कर दी। इससे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गईं। छात्र और डाक्टरों से बातचीत चल रही है। समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इमरजेंसी सेवाएं जल्द शुरू हो सकें। – प्रो. एम वसीम अली, प्राक्टर एएमयू