अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

प्रधानमंत्री व मंत्रियों का नजदीकी बताकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों का फोटो एडिट कर अपने साथ सोशल मीडिया पर लगाकर भौकाल दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि, यह ठग लोगों को सरकारी ठेका व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी केन्द्र व राज्य सरकारों में अपनी गहरी पैठ होने का झांसा देता था. आरोपी के पिता जहीर अहमद एक न्यूज चैनल के मालिक थे, जिसे घाटा होने पर बंद कर दिया था. इस मामले में नोएडा एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, अभिसूचना विभाग और आलाधिकारियों से जानकारी मिली थी कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं की फोटो एडिट कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दो साल से नोएडा में सक्रिय है.

इसके बाद से एसटीएफ आरोपी की तलाश में जुटी थी. एसटीएफ ने बुधवार को आरोपी मोहम्मद काशिफ को सूरजपुर पुलिस के सहयोग से घंटा चौक के समीप से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली के रमेश पार्क लक्ष्मी नगर का रहने वाला है, जो इन दिनों नोएडा सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वेल्यू अपॉर्टमेंट में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी काशिफ के पास से एक मर्सिडीज कार और एक मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपी ने बताया कि धोखाधड़ी से एकत्रित की गई रकम उसने अपनी दो कंपनियों के खाते में और अपनी दोस्त तनु के खाते में भेजी है. वहीं अब एसटीएफ आरोपी के खातों में भेजी गई रकम की डिटेल जुटाने का प्रयास कर रही है.

इन मंत्रियों के नाम पर की थी ठगी

आरोपी मोहम्मद काशिफ से बरामद मोबाइल में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ कई पोस्ट और रील मिली हैं. इनमें अधिकांश फोटो एडिट किए हुए थे. पुलिस को मोहम्मद काशिफ के सोशल मीडिया पोस्ट से प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री के लंच का निमंत्रण पत्र, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रिसेप्शन का निमंत्रण पत्र पोस्ट किया हुआ मिला है. यह सभी पोस्ट फर्जी और एडिट किए हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button