प्रयागराज में अस्पताल के बाहर अतीक और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या नोएडा गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट
जवाब देने रुका था अतीक घटना के चंद मिनट बाद ही एक वीडियो भी सामने आया। इसमें दिख रहा है कि अतीक और अशरफ पुलिसवालों के साथ जा रहे हैं और मीडियाकर्मी उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं। कुछ मिनट तक दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। मीडियाकर्मी द्वारा बेटे के जनाजे में शामिल न हो पाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए अतीक थोड़ा रुका और बोला- नहीं ले गए, तो नहीं गए। इसके तुरंत बाद अशरफ बोला- जहां तक गुड्डू मुस्लिम का…। तभी हमलावरों ने अतीक के सिर में पिस्तौल सटाकर गोलियां मार दी। इसके बाद अशरफ को भी गोली मार दी। इसके तुरंत बाद कई राउंड फायर किए गए। अतीक और अशरफ वहीं ढेर हो गए।
अतीक के वकील विजय मिश्र ने बताया कि घटना मेरे सामने हुई। अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चलते थे तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया।
भगदड़ का माहौल गोलीबारी की आवाज सुनकर भगदड़ जैसा माहौल हो गया। जिस वक्त हमला हुआ वहां पुलिस भी मौजूद थी। मगर पुलिस के कुछ कार्रवाई करने से पहले ही हमलावरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
तुरंत आत्मसमर्पण किया हमलावरों ने पिस्तौल से गोलियां दागीं और उसके तुरंत बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम सनी, लवलेश, अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं। तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे। अतीक और अशरफ पांच दिन की पुलिस रिमांड पर थे। शुक्रवार को उनसे एटीएस ने पूछताछ की थी।
अखिलेश-ओवैसी ने सवाल उठाए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं। वहीं, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, दोेनों हिरासत में थे। उन्हें हथकड़ियां लगी थीं। हत्या कानून-व्यवस्था की नाकामी है।
दो दिन पहले ही बेटा मुठभेड़ में मारा गया था इससे दो दिन पहले ही उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
योगी का एक्शन न्यायिक जांच के आदेश
अतीक की हत्या की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी, एडीजी सहित आला अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। देर रात तक बैठक जारी थी और घटना साथ ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है। इस बीच, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। साभार हिंदुस्तान