साबरमती टू प्रयागराज: रास्ते में रुका अतीक का काफिला तो हुई सवालों की बौछार, माफिया बोला-‘अब काहे का डर’
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस मध्य प्रदेश के शिवपुरी बॉर्डर पर पहुंच चुकी है. शिवपुरी बॉर्डर पर थोड़ी देर के लिए अतीक अहमद का काफिला रुका था. इस दौरान अतीक अहमद को गाड़ी से नीचे उतारा गया था. अतीक से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि क्या आपको डर लग रहा है? इस सवाल के जवाब में अतीक अहमद ने कहा कि अरे भाई काहे का डर… काहे का डर. इस दौरान अतीक अहमद ने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया.
बता दें, यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए बीते रविवार को रवाना हुई थी. उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को अतीक को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं बरेली सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद के भाई व पूर्व विधायक अशरफ को भी आज बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. इसके लिए पुलिस की एक टीम सेंट्रल जेल पहुंच चुकी है.
वहीं साबरमती टू प्रयागराज के बीच अब तक आठ बार अतीक अहमद का काफिला रुक चुका है. कहीं पर काफिले की गाड़ियों में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया गया तो कहीं पर अतीक की गाड़ी के ड्राइवरों की अदला-बदली की गई. वहीं आखिरी बार अतीक का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी बॉर्डर पर रुका था. दरअसल, यहां सड़क पर गायों के झुंड आ गया था, जिस वजह से काफिला रुक गया था.
सड़क पर आया गायों का झुंड, रुक गया काफिला
शिवपुरी बॉर्डर पर ही अतीक अहमद गाड़ी से नीचे उतरा था और मीडियाकर्मियों से थोड़ी बातचीत की थी. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है तो अतीक ने कहा कि काहे का डर…काहे का डर. हम आप लोगों को धन्यवाद देते हैं. आप लोग हमारे साथ हैं. वहीं TV9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, बाहुबली अतीक अहमद के काफिले का रूट नहीं बदला जाएगा. अतीक अहमद का काफिला झांसी से निकलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा.
पहले जानकारी मिल रही थी कि पुलिस टीम ने अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाने के लिए दो रूट तैयार किया है, लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे होते हुए ही अतीक प्रयागराज आएगा. दरअसल, पुलिस को इस बात का शक था कि उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसने के बाद अतीक अहमद के समर्थक काफिले में आ सकते हैं. यही वजह है कि पुलिस ने दो रूट अख्तियार किया था. पहले रूट के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जिसमें बांदा, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज आना था, जबकि दूसरा रूट मैनपुरी होते हुए प्रयागराज आने का था.