रचित चौहान हत्याकांड: 21 अप्रैल से दो दिन पहले भी की गई थी कत्ल की कोशिश, 15 दिन बाद तीन गिरफ्तार
सेक्टर-62 में रजत विहार के सामने कारोबारी रचित चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 दिन बाद खुलासा किया है। नोएडा पुलिस ने रचित चौहान के हत्या के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 1,000 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। जिसके बाद यह कामयाबी हासिल की है। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
बदमाशों ने कैसे दिया रचित हत्याकांड को अंजाम
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार (21 अप्रैल 2023) की रात करीब 11:00 बजे व्यापारी रचित चौहान अपनी दुकान से वापस घर के लिए लौट रहे थे। रास्ते में टी-पॉइंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने रचित चौहान के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी उनसे करीब 2 लाख रुपये लूट कर भाग गए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह पूरी घटना सेक्टर-58 थाना क्षेत्र अंतर्गत रजत विहार टी-पॉइंट के की है। रचित चौहान अपने बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने के लिए अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर रुके हुए थे। तभी यह हत्याकांड हुआ था।