दसवीं पास ठग ने आरबीआई के पुत्र सहित सैंकड़ों से की लाखों की करोड़ों की ठगी
गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में सैकड़ों लोगों से एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का गाजियाबाद पुलिस और साइबर सेल ने पर्दाफाश किया है। कम पढ़े लिखे यह पढ़े लिखे अधिकारियों के बेटों और बेरोजगार युवकों से पिछले दिनों में करोड़ों रुपए ठग चुके हैं। कविनगर पुलिस ने सरगना समेत छह आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से 19 मोबाइल, एक कार, 42 हजार रुपये और एयर इंडिया के फर्जी नियुक्ति-पत्र बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के इस मामले में राजू, सत्यपाल सिंह उर्फ कान्हा, महेश कुमार, नागेंद्र उर्फ पंगा, शिवम और अनुज को गिरफ्तार किया गया है। दसवीं पास राजू गैंग का सरगना है। वह अपने साथियों के साथ करीब डेढ़ साल से दिल्ली के बदरपुर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। गिरफ्तार आरोपी एयर इंडिया में नौकरी लगवाने के नाम पर देशभर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। आरोपी डेढ़ साल के भीतर देशभर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। जिन खातों में रकम मंगाई जाती थी, वह फर्जी आईडी पर खुले होते थे। इसके अलावा सिम कार्ड भी फर्जी आईडी पर होते थे। आरोपियों के चार खाते ट्रेस हुए हैं, जिनमें रकम मंगाई जाती थी। खातों तथा गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरबीआई के अधिकारी आसएस रथ का बेटा केशव रथ कविनगर थानाक्षेत्र के राजनगर स्थित आईएमटी में पढ़ता है। केशव रथ के मुताबिक एक वेबसाइट पर उसने सस्ते दाम में लैपटॉप मिलने का विज्ञापन देखा था। ऑफर के तहत ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डेढ़ लाख रुपये का लैपटॉप 36 हजार में मिलने की बात कही गई थी। इन ठगों ने अधिकारी के बेटे के साथ भी ठगी की और एनसीआर में सैकड़ों युवाओं से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर करोड़ों रुपए बटोरे।