अपराधयूपी स्पेशलराज्य

खुद को बताया आइपीएस, फिर 5.20 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। खुद को आईपीएस ऑफिसर बताकर पहले एक युवक ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से टप्पल के रहने वाले एक व्यक्ति से 5.20 लाख रुपये उधार ले लिए और फिर लौटाने से इनकार कर दिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने रुपये लौटाने को कहा तो अपने डिपार्टमेंट स्टोर के उद्घाटन पर उन्हें बुलाया और कनपटी पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने खुद को आईपीएस अफसर बताने वाले अंकित शर्मा के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नोएडा के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल वार्ष्णेय का सेक्टर-62 नोएडा में कार्यालय है। उनका कहना है कि गाजियाबाद के अवंतिका एक्सटेंशन में रहने वाले अंकित शर्मा ने व्यापार के संबंध में उनसे संपर्क किया। अंकित ने खुद को आईपीएस अफसर बताया और हैप्पी सिटी मार्ट के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की बात कहकर रकम उधार मांगी। कपिल वार्ष्णेय का कहना है कि उन्होंने टप्पल निवासी अपने क्लाइंट योगेश चौधरी से अपनी गारंटी पर दिसंबर 2022 में एक बार 1.10 लाख रुपये और दूसरी बार में चार लाख रुपये 15 दिन के लिए उधार दिला दिए। निर्धारित अवधि बीत जाने पर उन्होंने फोन करके अंकित शर्मा से रकम वापस मांगी तो उसने गाली-गलौज कर गोली मारने की धमक दी, लेकिन उनकी पत्नी से सही ढंग से बात कर कुछ दिन बाद रुपये लौटाने का वादा किया। इसके बाद समय बिता दिया।

कुछ दिन बाद उन्होंने अपने डिपार्टमेंटल स्टोर के उद्घाटन के नाम पर बुलाया तो वह योगेश चौधरी से साथ पहुंचे। अपना स्टोर दिखाकर वह प्रथम तल पर कार्यालय में ले गया और अभद्रता की। आरोप है कि अंकित ने उन पर पिस्टल तान दी और बोला कल तेरे ऑफिस आकर देख लूंगा। अपने आईपीएस अफसर होने की बात कहकर उसने जेल भिजवाने की भी धमकी दी। उन्होंने अंकित पर कार्रवाई और हथियार जब्त कराने की भी मांग की है। कविनगर एसीपी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button