चूहे ने रोक दी रात में दिल्ली आ रही एक्सप्रेस ट्रेन यात्री घबराकर कूदे कई हुए घायल
कड़ाके की सर्दी में बरेली से दिल्ली जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए अचानक थम गए कई यात्री घबराकर ट्रेंस के डिब्बों से बाहर कूद पड़े। ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई काफी लोग घायल हो गए अचानक ट्रेन के पहिए एक चूहे के कारण रुक गए थे। क्या था मामला पढ़ें पूरी अजब गजब और रोचक खबर
अफरातफरी में चोटिल हो गए कई यात्री
फायर अलार्म की अवाज सुनकर कोच के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान जैसे ही किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी तो पहले निकलने की कोशिश में कई यात्री चोटिल हो गए। बरेली से दिल्ली आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में आधी रात को फायर अलार्म (आग लगने की सूचना) बजने से सनसनी फैल गई। यात्री आनन-फानन में नींद से जागे और चेन खींचकर ट्रेन से कूद गए। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि यह अलार्म एक चूहे की वजह से बज उठा था जिसने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात देर करीब 3.20 बजे जब ट्रेन संख्या 12557 शाहजहांपुर जिले के बंथरा पहुंची तो यात्री सर्द रात में कंबल में लिपटकर सो रहे थे। अचानक थर्ड एसी के बी-1 कोच में फायर अलार्म बजने लगा। यात्री इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर बी-2 और बी-3 कोच में भी खलबली मच गई। ऐसे में तुरंत ही किसी सज्जन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। मुसाफिर ट्रेन से उतरकर पटरियों से दूर खड़े हो गए।
जानकारी मिलते ही लोको पायलट राजकुमार ने तुरंत ही मैकेनिकल स्टाफ और रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट, मैकेनिकल स्टाफ और गार्ड ने अलार्म को चेक किया तो सब ठीक था। फिर इलेक्ट्रिक विभाग के एक कर्मचारी ने अलार्म सिस्टम को चेक करने की सोची कि कहीं कोई शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ है। ऐसे में जैसे ही फायर अलार्म सिस्टम के बॉक्स को खोला गया तो उसमें चूहा मरा मिला। उसे देखते ही इस बात को समझने में देर नहीं लगी कि क्या हुआ होगा।
दो घंटे लेट करा दी ट्रेन
कोहरे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। जब चूहे ने फायर अलार्म बजाकर अफरातफरी मचाई तो समस्या का पता लगाने में एक घंटा और लग गया। इसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई। तड़के 421 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।(साभार हिंदुस्तान)