दवा सप्लाई के नाम पर दिल्ली में की ठगी, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस के साइबर थाना टीम ने हिमाचल प्रदेश में बैठकर देश भर में ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित 26 वर्षीय हिमांशु गौतम दवा उत्पाद बेचने के नाम पर ठगी करता था।
थाने में मिली थी ठगी की शिकायत
पुलिस ने आरोपित को उसके घर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थित परवाणू से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी को एक शख्स ने साइबर थाना पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी थी।
दवा सप्लाई के नाम पर की ठगी
अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे ग्रोवेल लाइफ साइंसेज फार्मा कंपनी से एक संदेश और फोन आया था, जिसमें अस्पतालों को दवा की आपूर्ति करने का दावा किया गया था। पीड़ित ने मैसेज में दिए गए नंबर से बात की। जिसके बाद आरोपित हिमांशु ने शिकायतकर्ता को उत्पादों का आर्डर देने के लिए राजी किया।
ठगी के बाद फोन उठाना बंद कर दिया
इसके एवज में शिकायतकर्ता ने उसे 94,000 रुपये का भुगतान किया। हालांकि पैसे दिए जाने के बाद उत्पादों की खेप शिकायतकर्ता के पास नहीं पहुंची और आरोपित ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने उस नंबर के सभी विवरणों का विश्लेषण किया, जिसके जरिए आरोपित ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया था। इससे बाद पुलिस को आरोपित के ठिकाने का पता लगाया जहां से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।