भाव व्यक्त करने वाली हिंदी विश्व की सबसे सरल भाषा
खुर्जा। चौ. हरचंद सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में निबंध, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने कहा कि हिंदी विश्व की सबसे सरल और सरस भाषा है। हिंदी में भाव व्यक्त करने की जो क्षमता है वह किसी अन्य भाषा में नहीं। डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि गीत संगीत और तकनीक के साथ समायोजित होकर आज हिंदी ग्लोबल भाषा बन गई है। अजय शर्मा ने कहा कि हिंदी मातृभाषा के साथ राजभाषा और अखंड भारत का स्वाभिमान है। प्रीति तंवर ने कहा कि अनेक भाषाओं की जननी हिंदी अपनी मां है। जिस तरह हम अपनी मां का सम्मान करते हैं मातृभाषा का भी सम्मान करना चाहिए।
हिंदी दिवस समारोह में शिवांगी, नेहा गौतम, मनीष, मयंक आदि छात्रों ने भी विचार रखे।इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में खुशी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुचि और कीर्ति ने द्वितीय स्थान तथा रितु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आर्यन ने प्रथम शिवांगी ने द्वितीय स्थान और नेहा तथा सोनिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर विवेक सक्सेना, एलपी शर्मा, प्रिया जादोंन, दिव्या रावत, वंदना सिंह, रोहतास शर्मा, डॉ. गंगा सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ. अश्वनी सिंह, पुनीत सोलंकी, राजीव सोलंकी, आदित्य सिंह उपस्थित रहे।