सिसोदिया का नाम लेकर मंच पर रो पड़े CM केजरीवाल, कहा- आज मनीष की बहुत याद आ रही है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का मंच पर गला भर आया। आंखें नम हो गईं। वह सभी के सामने अपने एक दोस्त को याद कर रोने लगे। दरअसल, वह दोस्त कोई और नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल के पुराने साथी मनीष सिसोदिया हैं। बुधवार को केजरीवाल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहां वो दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ कर रहे थे। केजरीवाल ने मंच से कहा कि उन्हें सिसोदिया की बहुत याद आ रही है। इतना कहते ही केजरीवाल भावुक हो गए। वह कुछ समय के लिए सभी के सामने चुपचाप खड़े रहे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता अपने दो सबसे बड़े नेताओं की दोस्ती पर खासा गर्व करते हैं। AAP अब एक नेशनल पार्टी है। ऐसे में कई एक्सपर्ट यह कहते हैं कि AAP की सफलता के पीछे दो नेताओं का अहम योगदान है। पहला, अरविंद केजरीवाल। दूसरा, मनीष सिसोदिया और दोनों की जोड़ी से ही पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंच सकी है। ऐसे में अपने साथी सिसोदिया के लिए मंच पर रोने वाले केजरीवाल की दोस्ती आखिर इतनी गहरी कैसे हुई? दोनों नेताओं की पहली मुलाकात कब हुई थी? सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों यह सब बताया था। आइए जानते हैं…
पहली मुलाकात की कहानी
अपनी दोस्ती का किस्सा सुनाते हुए एक इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने बताया था कि सिसोदिया से पहली बार वह साल 1999 में मिले थे। यानी दोनों की दोस्ती करीब 24 साल पुरानी है। केजरीवाल ने कहा था कि उस समय वह इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करते थे और करप्शन देखकर उन्हें बहुत दुख होता है। इसके लिए वह एक एनजीओ बनाना चाहते थे लेकिन सरकारी नौकरी की वजह से ऐसा नहीं कर सकते थे। केजरीवाल ने आगे बताया कि ऐसे में उनके कुछ दोस्तों ने एक एनजीओ बनाया जिसमें वह पीछे रहकर काम किया करते थे। उसी एनजीओ की वेबसाइट पर एक विज्ञापन जारी किया गया था कि जो भी इसमें वालंटियर करने के लिए जुड़ना चाहता है वह संपर्क करे। एनजीओ से सबसे पहले संपर्क करने वाले जो व्यक्ति थे वह मनीष सिसोदिया थे। वही मनीष सिसोदिया जो केजरीवाल के साथ अन्ना आंदोलन में भी जुड़े रहे और जब केजरीवाल ने पार्टी बनाने का सोचा तब भी साथ खड़े रहे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal gets emotional, as he remembers former education minister Manish Sisodia and his work in the area of education, at the inauguration of an educational institution pic.twitter.com/BDGSSbmpbq
— ANI (@ANI) June 7, 2023
और बढ़ती गई दोस्ती
अरविंद केजरीवाल ने तब बताया था कि वेबसाइट पर नाम आने के बाद वह मनीष सिसोदिया के घर गए थे। वहां दोनों ने पहली बार घंटों बातचीत की थी। दोनों ने तभी से एक-साथ मिलकर काम करने का फैसला किया। कुछ इस तरह हुई थी दोनों नेताओं की दोस्ती। बता दें कि कथित शराब घोटाला केस को लेकर सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। बुधवार को सीएम केजरीवाल सिसोदिया का जिक्र करते हुए रोने लगे। मंच पर पानी पीने के बाद वह आगे अपना स्पीच पूरा कर सके।