यूपी स्पेशलराज्य

CM योगी आज अतीक के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने आवास का करेंगे लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपेंगे चाबी

प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 30 जून को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे पर माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैटों के आवंटियों को चाबी सौंपेंगे. शहर के लूकगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 76 फ्लैट बनाए गए हैं. 4 मंजिला दो टावर में बनाए गए 76 फ्लैटों का 9 जून को आवंटन भी हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले इन फ्लैटों के लाभार्थियों को सीएम योगी खुद अपने हाथों से चाबी सौंपेंगे. अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाए गए एक फ्लैट की लागत छह लाख रुपये आयी है. जबकि ढाई लाख की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार दे रही है. लाभार्थियों को महज तीन लाख 50 हजार रुपए में यह फ्लैट आवंटित किए गए हैं.

गौरतलब है कि ऑपरेशन माफिया के तहत माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2020 में अधिवक्ताओं के समागम में इस जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनाए जाने का ऐलान किया था. जिसके बाद 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद गरीबों के लिए आशियाने बनाए जाने की योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को 18 माह के रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार कर दिया है. इन फ्लैटों को लेकर लोगों के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन फ्लैटों के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. डूडा से आवेदन पत्रों की जांच कराई गई थी. जिनमें 1590 आवेदकों के आवेदन सही पाए गए थे. 1590 पात्र लोगों के बीच इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में 9 जून को लॉटरी कराई गई थी. लॉटरी में राज्य सरकार के आरक्षण नियमों का पालन करते हुए 76 लाभार्थियों को फ्लैटों का आवंटन कर दिया गया है.

अब सीएम योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों को चाबी सौंपने आ रहे हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ लूकरगंज में बनाए गए इन फ्लैटों का निरीक्षण भी करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. फ्लैटों का रंग रोगन और साफ सफाई कराई जा रही है. वहीं यहां पर हरियाली भी लगाई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे में लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज भी कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ इस मौके पर 750 करोड़ की लागत से बनने वाली 250 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इनमें जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ की भी परियोजनाएं शामिल हैं. सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button