बाउंसर के हत्यारोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे नशीला पदार्थ और शराब बरामद
ग्रेटर नोएडा/संवाददाता दनकौर कस्बे में होली के दिन शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर दो हत्यारों ने अपने बाउंसर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंकने जा रहे थे। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऊंची दनकौर निवासी मृतक मनीष शर्मा 23 ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर था। बुधवार को वह अपने घर पर परिजनों के साथ होली का त्यौहार मना रहा था। इसी दौरान उसके दो दोस्त राशिद और सलमान निवासी मोहल्ला गढ़ी घर पर आए और पार्टी का बहाना बनाकर उसे अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए। इसके बाद दोनों ने उसे अपने मोहल्ले में शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मनीष की मौत के बाद आरोपी मृतक के शव को बाइक पर रखकर झाड़ियों में फेंकने ले जा रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों ने देखकर उन्हें टोका और जबरन रुकवा लिया। लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंची और बेहोशी की अवस्था मैं मृतक को जिम्स में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। हत्या आरोपियों ने मृतक के साथ शराब और नशीला पदार्थ के सेवन की बात स्वीकार की है।
इस मामले में मृतक के चचेरे भाई हैप्पी शर्मा ने कस्बे के गढ़ी मोहल्ला निवासी राशिद और सलमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीला पदार्थ और और शराब बरामद की है।
।।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हुआ मौत मौत का कारण
दनकौर कोतवाल संजय कुमार सिंह के अनुसार मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। चिकित्सकों ने बिसरा जांच की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।
।।
मा से ले गया था एक हजार रुपए
मनीष के परिजनों ने बताया कि राशिद और सलमान बुधवार को मनीष को घर से बाइक पर बिठा कर ले गए थे। मनीष घर से दोस्तों की दावत के लिए अपनी मां से एक हजार रुपए मांग कर भी ले गया था।
।।
मृतक मनीष शर्मा 23 ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर था वह काफी मिलनसार और खुश्दिल मिजाज का युवक था। मृतक के एक भाई और एक बहन है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गुरुवार की देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। संस्कार के समय कस्बे और क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।