दनकौर थाने की दीवार बांधकर भाग गया चोरी का कथित आरोपी
दनकौर/ग्रेटर नोएडा।डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रवादी। दनकौर कोतवाली पुलिस को चकमा देकर पूछताछ के लिए ले लाया गया एक आरोपी कोतवाली की दीवार फांदकर भाग गया। काफी देर तक कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
दनकौर कस्बा के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी देवीदास पुत्र दुलीचंद को पुलिस द्वारा गुरुवार की दोपहर कि किसी मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था। जिन दरोगा द्वारा आरोपी को पूछताछ करने के लिए लाया गया था। वह उसे कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप कर चले गए। देर शाम तक पुलिस ने आरोपी को नहीं छोड़ा तो वह मौका देखकर खुली हवालात के शौचालय में घुस गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे शौचालय में पानी भरवाने के लिए कहा। पानी भरने के बहाने वह कोतवाली की दीवार बांधकर भाग निकला। काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया तो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
शाम तक भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया आरोपी घर नहीं पहुंचा तो आरोपी के पिता दुलीचंद कोतवाली पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा पुलिस को चकमा देकर भाग गया है तो वह कोतवाली के बाहर से ही बैरंग घर लौट गए। उसके पिता ने बताया कि पुलिस दोपहर के समय उनके बेटे को पूछताछ के लिए घर से ले गई थ। बकौल पीड़ित के पिता किस मामले में पुलिस घर से उनको उनके बेटे को ले गई थी उन्हें कुछ नहीं बताया गया।
सूत्रों से यह भी पता चला कि पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ करने के लिए युवक को गिरफ्तार करके लाई थी। थाने में उसके साथ मारपीट की गई ।मारपीट से ही परेशान होकर पीड़ित शौचालय में गया और वहां से मौका देखकर भाग गया इस संबंध में थाना पुलिस से जानकारी की तो एक पुलिस कर्मी ने भागने वाले का नाम पता तो नहीं बताया बस बमुश्किल इतना ही बताया कि मामला साधारण था और उसकी आमद लिखित में नहीं हुई थी।