चोरी का आरोप लगाकर दो नाबालिगों को बंधक बनाकर पिटाई की पीड़ित परिवार ने घर छोड़ा पुलिस बेखबर देखें वायरल वीडियो
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बे में नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी तक नहीं है। दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने बच्चों सहित घर छोड़ दिया है। उनके घर पर ताला लटका हुआ है
कस्बे के निकट ऊंची दनकौर गांव में दो मासूम बच्चों पर एक बच्चे की साइकिल चलाने का आरोप है। पता चला है कि जिस बच्चे की साइकिल चोरी हुई थी उसके परिजनों ने दो बच्चों को पकड़ कर घर में बंधक बना लिया। दोनों बच्चों के हाथ बांधकर उनकी पिटाई की गई। फिर कैमरे के सामने उनसे चोरी की घटना कबूल कराई गई।
मासूम बच्चों की पिटाई करने वाले परिजनों ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी तक नहीं दी। कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर स्वयं ही इस मामले में कथित मासूम चोरों को सजा भी दे डाली। बताया गया है कि मासूम बच्चों की पिटाई भी की गई।
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्चों का कोई पता नहीं है। पुलिस को इस घटना की जानकारी तक नहीं है। दनकौर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि पीड़ित बच्चों के परिजनों घर पर ताला लगा कर कहीं चले गए है। बच्चों के माता-पिता गांव में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते थे। अब वह अपने घर पर नहीं है।
दनकौर, संवाददाता। दनकौर कस्बे में नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी तक नहीं है।
कस्बे के निकट ऊंची दनकौर गांव में दो मासूम बच्चों पर एक बच्चे की साइकिल चलाने का आरोप है। पता चला है कि जिस बच्चे की साइकिल चोरी हुई थी उसके परिजनों ने दो बच्चों को पकड़ कर घर में बंधक बना लिया। दोनों बच्चों के हाथ बांधकर उनकी पिटाई की गई। फिर कैमरे के सामने उनसे चोरी की घटना कबूल कराई गई।
मासूम बच्चों की पिटाई करने वाले परिजनों ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी तक नहीं दी। कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर स्वयं ही इस मामले में कथित मासूम चोरों को सजा भी दे डाली। बताया गया है कि मासूम बच्चों की पिटाई भी की गई।
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्चों का कोई पता नहीं है। पुलिस को इस घटना की जानकारी तक नहीं है। दनकौर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि पीड़ित बच्चों के परिजनों घर पर ताला लगा कर कहीं चले गए है। बच्चों के माता-पिता गांव में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते थे। अब वह अपने घर पर नहीं है।