ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

नगर पंचायत की उदासीनता से दनकौर में नहीं चल रहे अलाव लोग ठंड से परेशान

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। दनकौर नगर पंचायत की उदासीनता के चलते चेयरमेन के अधिकार समाप्त हो जाने के बाद कस्बे के लोग परेशान हैं। कस्बे व क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर में भी कस्बे में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर पंचायत में चेयरमैन के अधिकार के समय 32 स्थानों पर अलाव जलने की व्यवस्था थी लेकिन ठंड के समय एक भी सार्वजनिक स्थल पर अलाव नहीं जल रहा। कस्बे और क्षेत्र के मजदूर और बेसहारा वर्ग के लोग अलाव नहीं जलने की स्थिति में ठंड से ठिठुर रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राघव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अलाव जल रहे है। जब उनसे यह पूछा गया कि किन-किन स्थानों पर अलाव जल रहे हैं तो अपने कर्मचारी को फोन देकर बात टाल दी। कर्मचारी को भी कोई जानकारी नहीं दे पाए। सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन हजारों रुपए की लकड़ी अलाव के लिए उपलब्ध होती है। लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलने से लोग परेशान हैं और नगर पंचायत का ध्यान इस ओर नहीं है। अलाव के अलावा कस्बे में साफ-सफाई भी समुचित रूप से नहीं हो पा रही। कूड़ा उठाने की गाड़ी भी नियमित नहीं चल रही। नगर पंचायत की लापरवाही से कस्बे के लोग खासे नाराज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button