दनकौर में व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक में बोले व्यापारी नहीं सहेंगे उत्पीड़न
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता।
दनकौर। दनकौर में व्यापारियों ने एक मीटिंग कर शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । व्यापारी सुरक्षा फोरम की रविवार को दनकौर के अध्यक्ष अनिल गोयल के आवास पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी कस्बों में संगठन का विस्तार कर व्यापारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में मौजूद जिला महामंत्री संदीप जैन ने कहा कि हम अपने व्यापारी का किसी भी स्तर पर शोषण या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन से व संगठित होने से सभी व्यापारियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। अनिल गोयल ने कहा कि हर व्यक्ति व्यापारी है जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए छोटा या बड़ा व्यापार करता है। उन्होंने कहा कि संगठन की विशेषता है कि ऐसा सर्व समाज ही हमारी व्यापारी है। बैठक में गोपाल कृष्ण बजाज, आलोक गोयल, अंकित नागर, अतुल मित्तल, मुकेश जैन, ओम प्रकाश गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।