अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराज्य

दिल्ली नोएडा मसूरी अयोध्या प्रयागराज को पछाड़ पूरे देश में डासना रहा अव्वल

गाजियाबाद। गांव में शहर जैसी सुविधाएं देने के मामले में दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश के शहरों को पछाड़कर डासना देहात अव्वल रहा है ।गांव में शहर जैसी सुविधाएं देने के मामले में पूरे देश में डासना देहात ने पहला स्थान प्राप्त किया है। डासना को 100 में से 99.6 6अंक मिले हैं। दूसरी रैंक मिजोरम राज्य के आइजोल जिले के एबाक क्लस्टर ने प्राप्त किया है। तीसरा स्थान कोविलपप्पाकुडी (तमिलनाडु) और चौथा सुथामल्ली (तमिलनाडु) को मिला है।

गौतम बुध नगर भी इस मामले में काफी पीछे रहा गौतम बुध नगर के चितौरा कलेक्टर को 86.33 अंक मिले हैं। गौतम बुध नगर को 69 वीं रैंक मिली है। बागपत के सिलाना ने 71.05 अंक पाकर 181 रैंक प्राप्त की है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत विकास कार्यों और सुविधाओं पर आधारित 15 बिंदुओं पर मंगलवार को यह रैंकिंग जारी की ।

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2016-17 में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, तकनीकी, सामाजिक और भौतिक बुनियादी सुविधाओं के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना शुरू की गई, जिसके तहत देशभर में 300 रुर्बन क्लस्टर बनाए गए। इन क्लस्टर की आबादी 25 से 50 हजार के बीच थी। केंद्र सरकार ने गाजियाबाद की डासना देहात ग्राम पंचायत का चयन किया। डासना देहात ग्राम पंचायत में आठ मजरे इंद्रगढ़ी, राजीवपुरम, मयूर विहार, गुर्जरगढी, भूड़गढी, उस्मानगढी, कल्लूगढी और कुड़ियागढी शामिल हैं, जिन्हें मिशन के तहत विकसित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button