नोएडा की 45 बिल्डर परियोजना डिफॉल्टर इनमें लिया प्लॉट तो फंस जाएंगे
गौतमबुधनगर/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं देने पर 43 बिल्डर योजनाओं को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। प्राधिकरण क्षेत्र में 15 परियोजनाओं से जुड़े मामले भी एनसीएलटी में चल रहे। यदि आपने इन परियोजनाओं में निवेश किया तो रजिस्ट्री नहीं होने की आशंका है। प्राधिकरण की सीओ ने लोगों से अपील की है कि परियोजनाओं की पूरी जानकारी लेने के बाद ही फ्लैट की बुकिंग कराएं ताकि कोई परेशानी ना हो। जो बिल्डर परियोजना डिफॉल्टर घोषित की गई है उनकी जानकारी नोएडा विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। कौन-कौन सी है यह परियोजना नीचे देखें लिस्ट-
1. एसडीएस इंफ्राटेक, सेक्टर-45
2. जेएम हाउसिंग, सेक्टर-76
3. स्काईटैक कंस्ट्रक्शन, सेक्टर-76
4. एजीसी रियल्टी, सेक्टर-121
5. प्रतीक बिल्डटैक, सेक्टर-45
6. ओमेक्स बुल्डवैल, सेक्टर-50
7. टीजीबी इंफ्रास्टक्चर, सेक्टर-50
8. प्रतीक बुल्डटैक, सेक्टर-61
9. मनीषा प्रोजेक्ट, सेक्टर-61
10. गार्डेनिया शेल्टर्स, सेक्टर-61
11.जेएम इंफ्राटेक, सेक्टर-61
12. प्रतीक रियल्टर्स, सेक्टर-77
13.एचआर आर्केल, सेक्टर-77
14.सिविटेक डेवलपर्स, सेक्टर-77
15.सनसाइन इंफ्रावेल, सेक्टर-78
16.महागुन रियल एस्टेट, सेक्टर-78
17.एटीएस टाउनशिप, सेक्टर-104
18.प्रतीक इंफ्राप्रोजेक्ट, सेक्टर-107
19.प्रतीक रियल्टर्स, सेक्टर-120
20.इमपेरियल हाउसिंग, सेक्टर-137
21.एमपीजी रियल्टी, सेक्टर-137
22.एसोटैक कांट्रेक्ट, सेक्टर-44
23.पेन रियल्टर्स, सेक्टर-70
24.एम्स प्रमोटर्स, सेक्टर-75
25.गार्डेनिया इंडिया, सेक्टर-75
26.फ्यूटेक शेल्टर्स, सेक्टर-75
27.एक्सप्रेस बिल्डर्स, सेक्टर-77
28.परफेक्ट प्रोप बिल्ड, सेक्टर-77
29.एवीपी बुल्डटैक, सेक्टर-77
30.अंतरिक्ष डेवलपर्स, सेक्टर-78
31.एसोटैक, सेक्टर-78
32.क्लाउड-9 प्रोजेक्ट, सेक्टर-100
33.ग्रेट वैल्यू, सेक्टर-107
34.आईवीआर प्राइम, सेक्टर-118
35.आरजी रेजीडेंसी, सेक्टर-120
36.लॉजिक्स इंफ्रास्टक्चर, से.-137
37.किंडल इंफ्राहाइट, सेक्टर-143
38.सनवर्ल्ड रेजीडेंसी, सेक्टर-168
39.सिक्का इंफ्रास्टक्चर,सेक्टर-143 बी
40.ओमेक्स बुल्ड होम,सेक्टर-93 बी
41.गार्डेनिया एम्स, सेक्टर-46
42.कलरफुल एस्टेट, सेक्टर-78
43.पैरामाउंट टावर्स, सेक्टर-137