जागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

दिल्ली में मेयर का चुनाव आज जानें भाजपा और आप के कौन हैं दावेदार

नई दिल्ली।दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद आज मंगलवार को सदन की बैठक होगी। इसमें सभी नवनिर्वाचित पार्षद सुबह 11 बजे से शपथ लेंगे। इसके बाद महापौर का चुनाव होगा। चुनाव के लिए आप और भाजपा ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। दिल्ली नगर निगम में महापौर के चुनाव की तारीख छह जनवरी तय की गई थी, लेकिन सदन की बैठक में आप और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, कुर्सियां, लात घूंसे चले थे और माइक उखाड़कर फेंक दिए गए थे, जिससे बैठक बिना चुनाव स्थगित कर दी गई थी। अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए 24 जनवरी तय की है। निगम अधिनियम की धारा 77 के तहत महापौर के चुनाव में बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पार्षद सत्या शर्मा को नामांकित किया है।

भाजपा और आप के दावेदार मेयर के लिए आप की शैली ओबरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता मुख्य दावेदार हैं। उपमहापौर के लिए आप से आले इकबाल और भाजपा से कमल बागरी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button