रबूपुरा/दनकौर में खनन कर रहे डंपर बेलगाम किसान नेता को कुचलने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर और रबूपुरा क्षेत्र में मिट्टी खनन कर रहे सैंकड़ों डंपर बेलगाम हैं। रबूपुरा क्षेत्र में एक डंपर चालक ने किसान नेता को कुचलने का प्रयास किया। धरना प्रदर्शन और हंगामा के बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह रविवार सुबह अपने गांव रौनिजा में घर से मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। उनके साथ उनका पड़ोसी सुरेन्द्र पुत्र कुंवरपाल भी था। दोनों जैसे ही यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के नजदीक पहुंचे, तभी सामने तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। किसान नेता और उनके पड़ोसी ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी चालक डंपर को लेकर फरार हो गया। वारदात की सूचना जैसे ही किसान नेता के गांव में लगी मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसान नेता और ग्रामीण आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसान नेता ने बताया कि उनके गांव के पास निजी यूनिवर्सिटी निर्माण के तहत बेसमेंट की खुदाई का कार्य चल रहा है। यहां मिट्टी ढुलाई में सैकड़ो डंपर लगे हुए हैं। डंपर चालक लापरवाह होकर अपने वाहन चलाते हैं। जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। उधर इसकी वजह से धूल भी उड़ रही है। जिससे प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उधर मिट्टी धुलाई के कार्य में लगे तीन डंपरों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।