डंपिंग ग्राउंड विरोध:आठवें दिन धरना जारी एक सप्ताह का अल्टीमेटम रास्ते को खुर्द बुर्द किया
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफ़रावादी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में बिजली घर के समीप आठ गांवों के किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेट दिया है। अगले मंगलवार तक यदि डंपिंग ग्राउंड हटाने का लिखित आश्वासन नहीं मिला तो प्रदर्शनकारी सिकंदराबाद सड़क मार्ग पर धरना देंगे।
आबादी के समीप बनाए गए अस्थाई डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आंदोलन के अगुवा सुरेंद्र ढाक ने बताया कि मंगलवार को आठ गांवों में से 100 ग्रामीणों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने पंचायत में निर्णय किया कि अगले मंगलवार तक जिला प्रशासन द्वारा यदि लिखित में डंपिंग ग्राउंड को हटाने की लिखित अनुमति नहीं मिलती है तो दनकौर सिकंदराबाद सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को डंपिंग ग्राउंड के लिए जा रहे रास्ते को भी खुर्द-बुर्द कर दिया।
दिन-रात डंपिंग ग्राउंड को हटाने का विरोध कर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे किसानों में इस बाबत भी काफी रोष देखने को मिला कि 8 दिन बाद भी धरना प्रदर्शन स्थल पर कोई भी प्रशासनिक और प्राधिकरण का अधिकारी किसानों से वार्ता करने नहीं पहुंचा।