अब यूपी में ई-व्हीकल पर सब्सिडी शुरू पंजीकरण और टैक्स में भी छूट जाने किस वाहन पर मिलेगी कितनी सब्सिडी
यूपी में ही ई-वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी जानें कितने किस वाहन पर किस तरह मिलेगी सब्सिडी
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा
नए वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी सरकार अब वाहन खरीददारों को सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी ऑनलाइन उनके खाते में आ जाएगी। कहीं आवेदन भी करना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा रोड टैक्स पंजीकरण में छूट भी मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अक्टूबर 2022 में ईवी पॉलिसी लागू की थी। इस पॉलिसी के मुताबिक प्रदेश के परिवहन मंत्री ने कहा कि अब ईवी वाहनों को सब्सिडी और टैक्स पंजीकरण में छूट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इन वाहनों पर इतनी मिलेगी सब्सिडी
दोपहिया वाहनों पर 5000 प्रति वाहन, तीन पहिया वाहनों पर 12000 प्रति वाहन, चार पहिया वाहनों पर 100000, ई बस पर 2000000, ई गुड्स कैरियर पर 100000 रुपए की सब्सिडी वाहन मालिकों को प्रदान की जाएगी।
प्रदेश के परिवहन मंत्री ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। एनआईसी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसे लागू किया जाएगा। ईवी पर 75% के बजाय अब 100% छूट मिलेगी। प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने बताया कि वाहनों का पंजीकरण और टैक्स वाहन सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा है। जिन ग्राहकों ने पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद खरीदा है। उनके टैक्स में पंजीकरण का पैसा उनके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। सॉफ्टवेयर तैयार होते ही सब्सिडी भी रिफंड हो जाएगी।