अपराधउत्तराखंडयूपी स्पेशलराज्य

Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसआईटी ने एक और गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 8 वें आरोपी को यूपी के सहारनपुर से पकड़ा गया है

इसी के साथ एसआईटी के हाथ वो लिस्ट भी लग गई है जिन्होंने नकल किया था. बता दें कि एसआईटी पहले ही एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सभी 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज  कर चुकी है.

एसआईटी द्वारा आज आयोग में जाकर वहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है और संभावना है कि जल्द ही एसआईटी और गिरफ्तारियां कर सकती है. सोमवार को गिरफ्तार सोनू कुमार उर्फ खड़कू उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है.

उसे छुटमलपुर बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने  रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किया है जिसमें सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल हैं.

वहीं इस मामले में आरोपी ने बताया कि वो संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10 हजार रूपये भी मिले थे. यह जानकारी एसएसपी अजय सिंह ने दी है.

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था. लोक सेवा आयोग द्वारा वर्तमान में कनखल थाने में  मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह हरिद्वार में है.

उन्होंने कहा, जो भी दोषी होंगे उसे गिरफ्तार करना है और आरोपी कहीं भी आयोग के अंदर या बाहर होंगे उसकी पहचान करके उन्हें पकड़ना है ताकि आगे होने वाली परीक्षाओं पर कहीं कोई भी आंच न आए. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button