अपराधनई दिल्ली

कहीं इन्होंने तो नहीं काटी आपकी जेब: नकली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बनकर कर रहे थे वसूली, पांच गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली। वेलकम थाना पुलिस ने उगाही करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बदमाश खुद को दिल्ली यातायात पुलिसकर्मी बताकर रात के समय ट्रक चालकों से उगाही करते थे।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गंगा विहार निवासी टेकचंद और फेरू, लोनी निवासी सुनील कुमार, बिहारी निवासी श्याम, बुलंदशहर निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से यातायात पुलिस की एक वर्दी भी बरामद की है।

खुद को पुलिस बताकर कर रहे थे उगाही

पुलिस ने बताया शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक वालों से जबरन उगाही कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी पहने हुए था, बाकी चार सादे कपड़ों में थे।

उगाही करने वाले पांच को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने उन्हें काबू करने का प्रयास किया तो वह पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे, किसी तरह से पांचों को पुलिस ने दबोचा। जांच करने पर उनके पास से पुलिस का आईकार्ड नहीं मिला। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह रात के समय पुलिस की वर्दी पहनकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं और जांच के नाम पर ट्रक चालकों को रोकते हैं। चालान करने की धमकी देकर उनसे उगाही करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button