अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गिरफ्तारी के डर से चोर ने थाने में किया सरेंडर, कहा- अब चोरी नहीं करूंगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों में पुलिस का खौफ देखने को मिल रहा है. अपराधियों को बाबा के बुलडोजर का डर सता रहा है. इसमें गुंडे माफिया ही नहीं हिस्ट्रीशीटर और अपराधी थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिजनौर जिले से सामने आया है. जहां थाना कोतवाली शहर में हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़कर अपने बीवी बच्चों के साथ थाने जा पहुंचा और कोतवाल के सामने गुहार लगाते हुए गिडगिडाते हुए फरियाद करने लगा.

इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि मैं चोर शाबेज हूं.बिजनौर थानाक्षेत्र के टिक्कोपुर गांव का रहने वाला हूं,मुझ पर चोरी के पंद्रह मुकदमे चल रहे है अब मैं सुधरना चाहता हूं और भविष्य में अब कोई गलत काम नहीं करूंगा. साथ ही कभी कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा. इसके लिए किसी भी तरह के जुर्म को ना करने की कसम खाता हूं. बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड के सामने हाथ जोड़कर अल्लाह और अपने बच्चो की कसम खा कर विश्वास दिलाते हुए हिस्ट्रीशीटर शाबेज बोला कि अब कोई गुनाह नही करूंगा.

साहब! भविष्य मे कभी भी कोई गुनाह नही करूंगा

ऐसे में जब कोतवाल नरेंद्र कुमार गौड ने कहा कि तुम पर कैसे विश्वास करे कि अब तुम क्राइम नहीं करोगे ,जिस पर शाबेज अल्लाह और बच्चो की कसम खाने की दुहाई देते हुए कहा कि मैं अल्लाह और अपने बच्चो की कसम खा कर कहता हूं कि भविष्य मे कभी भी कोई गुनाह नही करूंगा, जिसे देखकर पुलिस चौंक गई.

इस पर कोतवाल ने साबेज से कहा कि यह अच्छी बात है कि तुम सुधरना चाहते हो, पुलिस तुम्हे सुधरने का पूरा मौका देगी, लेकिन तुम्हारी निगरानी की जाएगी. तुम्हारें ऊपर पुलिस की नजर रहेगी. अगर कोई गलत काम किया या कानून का पालन नहीं किया तो तुम्हें बक्शा नही जाएगा.साथ ही हर बुधवार को थाने में हाजिरी लगाने आना पड़ेगा, जिसके बाद शाबेज को घर जाने दिया गया.

शाबेज पर चोरी के 15 मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन

बता दें कि, साजेब बिजनौर का जाना माना चोर है जिस पर गाय, बैल ,भैस चोरी के साथ-साथ दुकानों से सामान चुराने में महारत हासिल है.चोरी के पंद्रह मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन है.

इस दौरान बिजनौर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार गौड़ ने अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ जब सख्ती के साथ एक्शन लेना शुरू किया जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

अपराधियों को सुधरने का पूरा मौका देना चाहिए- SSP

इस मामले पर बिजनौर के एसएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि अपराधी भी समाज के ही लोग बनते है. अगर कोई क्रिमिनल अपनी गलतियो को सुधारना चाहता है ,तो उसको सुधरने का पूरा मौका जरूर दिया जाना चाहिए, जिससे वह समाज का जिम्मेदार नागरिक बन सके.

उन्होंने बताया कि बिजनौर पुलिस ऐसे लोगों की पूरी मदद करेगी, जिससे वह दोबारा समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर इज्जत के साथ जीवन यापन कर सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button