अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
ओखला फेस-1 स्थित इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल फेस-1 में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान मौके पर दमकल की कई गाड़ियों पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही किसी की मौत नहीं हुई।
दमकल विभाग ने बताया कि रविवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ओखला इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में आग लग गई। विभाग को सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 21 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दोपहर 3 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और कूलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग फैक्ट्री की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी।