सेक्टर-10 की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एक घंटे बाद पाया काबू
नोएडा। फेज वन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर दस की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग से लोगों में डर का माहौल
इस आग की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल स्थापित हो गया था। आग को भड़कता देख आस-पास के लोगों ने सबसे पहले अपनी सुरक्षा करनी चाही, साथ ही दमकल विभाग को बिना देर लगाए सूचित भी किया। बता दें कि नोएडा में पहले भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगती रही है, लेकिन इतनी भीषण आग की घटनाएं कम ही सामने आती है।
दिल्ली में के बाजार में भी लगी थी आग
दिल्ली के चांदनी चौक में भी कुछ ही दिनों पहले भीषण आग लगी थी। यह आग इतनी भीषण थी की कई दिनों तक इसे बुझाया नहीं जा सका था। दरअसल, जिस भागीरथी पैलेस में यह आग लगी थी, वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। इसी कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
इस आग की घटना के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक कमेटी भी गठित की थी। साथ ही आग लगने की घटनाओं के कारणों पर जवाब देने के लिए भी कहा गया था। एलजी को कमेटी ने 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें मार्केट के संकरी गलियां और अव्यवस्था को कारण बताया।