अपराधयूपी स्पेशलराज्य

Lucknow Fire : स्‍मृत‍ि अपार्टमेंट में चौथे तल पर फ्लैट में लगी आग, अपार्टमेंट में मची भगदड़

लखनऊ। जानकीपुरम् स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के स्मृति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख गया गया। करीब आठ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना के समय बिल्डिंग में लगा फायर सिस्टम निष्क्रिय रहा। जिसमें मोटर व अन्य उपकरण नहीं थे। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आसपास के लाेगों ने दरवाजा तोड़कर मशक्कत कर बाल्टी व मोटर से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।

गुरुवार को स्मृति अपार्टमेंट में नीरजा शर्मा ने डी ब्लॉक में फ्लैट संख्या सी-707 अशोक सिंह से किराये पर लिया था। वह गाजियाबाद की रहने वाली है और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। जो लखनऊ काम करने आई थीं। शुक्रवार को वह काम पर चली गईं। दोपहर बाद उनके फ्लैट में आग लग गई। सातवीं मंजिल पर लगी आग की लपटें खिड़की के बाहर दिखीं तो लोगों को जानकारी हुई और अफरा-तफरी मच गई।

फ्लैट के आसपास रहने वाले लोग भी इधर-उधर भागने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने बिल्डिंग में लगे फायर सिस्टम से आग बुझानी चाही तो बंद मिला। जिसमें मोटर व अन्य उपकरण नहीं हैं। तब फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। इस बीच लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और बाल्टियों से घरों पर मोटर चलाकर पानी डाला। करीब एक घंटे बाद आग बुझा पाए। तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद पुलिस व दमकल टीम पहुंची और जांच की। लेकिन, आग लगने का कारण नहीं पता चला। नीरजा ने बताया कि दो दिन पहले शिफ्ट हुईं थी और अकेले रहती हैं। टीवी, फ्रिज, लैपटॉप समेत सारा सामान जल गया है। करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ऊपर और नीचे के फ्लैटों में लग सकती थी आग

डी ब्लॉक 19 मंजिल का है। जहां 131 फ्लैट हैं। यहां रहने वाले विकास सिंह ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि ऊपर और नीचे के फ्लैट में फैल सकती थी। क्योंकि अंदर का दरवाजा बंद था। जबकि बाहर बालकनी की तरफ लगी खिड़की व दरवाजों से तेज लपटें उठ रहीं थी। इससे ऊपर और नीचे के फ्लैट चपेट में आ सकते थे। एलडीए के अधिकारियों को सूचना दी गई। लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

बिल्डिंग की नहीं फायर एनओसी

इस घटना से एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने जांच की तो अपार्टमेंट की फायर एनओसी न जारी होने की बात की है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं है और 2019 से फ्लैटों की रजिस्ट्री कर दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button