दिल्ली में जन्मदिन के जश्न में फायरिंग, शख्स के गाल पर लगी गोली, फरार आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित जोनापुर गांव में दो साल के बच्चे की जन्मदिन पार्टी में एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग से पार्टी में एक अन्य युवक जख्मी हो गया। गोली प्रमोद सिंह (37) के गाल पर जा लगी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आरोपी वहां से फरार हो गया। गंभीर हालत में पीड़ित को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर देर रात को ही आरोपी रणपाल उर्फ शूटर उर्फ बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी रणपाल के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, सड़क हादसा और सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने के चार मामले पहले से दर्ज हैं। दक्षिण जिला पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात को फतेहपुर बेरी इलाके के जोना गांव के एक मकान में जन्मदिन समारोह चल रहा था। वहां से करीब 8.24 बजे एक व्यक्ति ने कॉल कर गोली चलने की सूचना दी। खबर मिलते ही थाने की टीम तुरंत नवल के मकान पर पहुंच गई। वहां छत पर कुछ लोग खाना-पीना कर रहे थे।
जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही रहने वाले रणपाल ने फायरिंग की है। एक गोली गांव के ही रहने वाले नवल के पड़ोसी प्रमोद के गाल पर जा लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे निजी वाहन से एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। पुलिस की टीम ट्रामा सेंटर पहुंची। वहां जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एक टीम ने आरोपी रणपाल की तलाश शुरू की। छानबीन के बाद देर रात को टीम ने आरोपी को रानी बाग एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया।