नोएडा में मोबाइल चोरी कर साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार; 53 मोबाइल बरामद
साइबर ठगों के लिए कुख्यात जामताड़ा व मेवात के साइबर ठगों को चोरी के मोबाइल फोन उपलब्ध कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के 53 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जामताड़ा व मेवात के साइबर ठगों को कुछ लोग चोरी के मोबाइल फोन उपलब्ध करा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसीपी प्रथम रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि साइबर ठगों को मोबाइल उपलब्ध कराने वाले गिरोह के 2 सदस्य सेक्टर-127 में आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थाना सेक्टर-126 प्रभारी सत्येंद्र कुमार की टीम ने दिल्ली निवासी राहुल व लोनी निवासी सुशील को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से 53 मोबाइल फोन बरामद हुए। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरी के इन मोबाइल फोन को वह जामताड़ा व मेवात के साइबर ठगों को बेच देते थे। यह मोबाइल फोन खालिद और आसिफ के जरिए साइबर ठगों तक पहुंचाए जाते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्हें साइबर ठग चोरी के मोबाइल फोन की अच्छी कीमत देते हैं। डीसीपी ने बताया कि पूर्व में हुई कई घटनाओं के खुलासे में प्रकाश में आया कि जिन नंबरों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया उनमें से अधिकतर मोबाइल फोन चोरी के थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।