Noida International Airport: रनवे पर बिछाई गई जियो टेक्सटाइल मेंब्रेन, दिन-रात काम में जुटे 3000 कामगार
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। करीब 3.9 किलोमीटर लंबा रनवे बनाया जा रहा है। जिस पर विशेष प्रकार की मैट बिछाई गई है। इस मैट से भूमिगत जल रनवे पर नहीं आ सकेगा। अब इसके ऊपर कंकरीट और अन्य सामग्री डाली जाएगी। बताया जा रहा है कि आगामी दिसंबर-जनवरी में एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू करने की तैयारी है।
1334 हेक्टेयर में बन रहा जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में मूर्त रूप ले रहा है। एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर और रनवे का निर्माण एक साथ चल रहा है। तय समय पर काम पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी काम कर रही है। लगातार मानव संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसकी लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे टाइम लाइन के तहत काम किया जा सके।
एटीसी टॉवर 38 मीटर ऊंचा होगा
एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टॉवर का निर्माण कार्य चल रहा है। एटीसी टॉवर 38 मीटर ऊंचा होगा। इसकी पहली छत पड़ चुकी है। बाकी का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। ऐसे ही टर्मिनल बिल्डिंग का काम किया जा रहा है। निर्माणकर्ता एजेंसी जरूरत के हिसाब से मानव संसाधन भी बढ़ा रही है।