ईकोटेक पुलिस ने कंपनी में माल चुराने वाले 4 दबोचे 3 लाख का सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा /जागो हिंदुस्तान न्यूज़
ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा, क्यूटेक कम्पनी से तांबे व कॉपर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 280 किलोग्राम तार, आई-20 कार(सीजशुदा), 04 मोबाइल फोन व कुल 4500 रूपये नगद बरामद की गई है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बरामद माल की कीमत ₹300000 है।
पुलिस ने अभिषेक पुत्र राजेन्द्र निवासी मीरपुर, थाना अगौता, जिला बुलन्दशहर .दुष्यन्त पुत्र रामपाल निवासी देवटा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, धर्मेन्द्र पुत्र रघुवीर निवासी लखावटी मिर्जापुर, थाना खुर्जा देहात, जिला बुलन्दशहर और राहुल पुत्र जुगेन्द्र निवासी दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को ओघोगिक क्षेत्र मे शमशान घाट के पास झाड़ियो के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 280 किलोग्राम चोरी का तार व आई-20 कार रजि नं0 यूपी16 बीई 4053(सीजशुदा), 04 मोबाइल फोन व कुल 4,500 रूपये नगद बरामद की गई है। सुनील शर्मा निवासी-लखनवाली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर द्वारा 5 फरवरी को को थाना इकोटेक-1 पर लिखित सूचना अंकित करायी कि क्यूटेक कम्पनी के वेयर हाउस से अज्ञात चोरों द्वारा करीब 550 मी0 तार रात्रि के समय चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक-1 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।