अपराधयूपी स्पेशलराज्य

Guddu Muslim: ’13 साल की उम्र से घर से फरार फिर कभी नहीं आया’, गुड्डू मुस्लिम को लेकर बहन का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फरवरी के महीने में उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और माफिया अतीक अहमद का शूटर गुड्डू मुस्लिम यूपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है. हालांकि पुलिस और एसटीएफ की टीम इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए जी जान से लगी हुई है लेकिन हर बार वो चकमा देकर निकल जाता रहा. उसको लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

इसी कड़ी में बमबाज गुड्डू मुस्लिम की बहन नसरीन बानो ने भी कई खुलासे किए हैं और उसकी बचपन से लेकर बड़े होने तक की कुंडली खोलकर रख दी. न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की बहन का कहना है कि वो बचपन से ही बड़ा लड़ाकू किस्म का इंसान है. जब वो घर छोड़कर चला गया उसके बाद से वापस कभी इस घर की ओर मुड़कर नहीं देखा.

क्या कहा नसरीन बानो ने?

उन्होंने कहा, “गुड्डू मुस्लिम बचपन में ही घर छोड़कर चला गया था. वो ऐसी उम्र में घर को छोड़कर गया जब वो हाफ पैंट पहना करता था. उस समय हमारे मां बाप भी जिंदा थे.” उन्होंने गुड्डू के स्वभाव के बारे में बात करते हुए बताया, “बचपन से ही वो लड़ाकू किस्म का रहा है. हमसे तो उसकी पटरी भी नहीं खाती थी. हमसे तो सबसे ज्यादा लड़ता था. वो शुरू से ही अपराधी किस्म का रहा. बचपन में उसका नाम सिर्फ मुस्लिम था.”

मुस्लिम से गुड्डू मुस्लिम कैसे बना?

इसके बारे में उन्होंने कहा, “इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन बाहर जाकर उसने अपना ये नाम गुड्डू मुस्लिम रख लिया.” अतीक अहमद के साथ संबंध को लेकर नसरीन ने कहा, “अतीक के साथ उसके संबंधों के बारे में न्यूज पेपर के माध्यम से पता चला. कभी पुलिस आती थी तो बताती थी. पुलिस भी कई बार घर पर आ चुकी है.”

गुड्डू मुस्लिम कितने भाई-बहन?

अपने परिवार के बारे में बताते हुए बमबाज गुड्डू मुस्लिम की बहन कहती हैं, “हम 5 भाई बहन हैं, जिसमें से 2 बहन हैं और 3 भाई थे उनमें से एक भाई का इंतकाल हो गया. जिनका इंतकाल हुआ है वो सबसे बड़े थे. इसके बाद एक भाई हैं असलम जो सऊदी में रहते हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button