भारत में नई बीमारी हांगकांग फ्लू की दस्तक दो की हुई मौत सरकार अलर्ट
नई दिल्ली/ जागो हिंदुस्तान संवाद ।भारत में नई बीमारी हांगकांग फ्लू यानी h3n2 ने दस्तक दी है। इस बीमारी से दो लोगों से मौत की पुष्टि हुई है। सरकार अलर्ट हो गई है। लोगों को बचाव और सुरक्षित रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने शुक्रवार को इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है। समीक्षा बैठक में राज्यों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। हांगकांग फ्लू से एक मौत हरियाणा और दूसरी मौत कर्नाटक के रहने वाले व्यक्ति की हुई है।
कैसे करें बचाव हांगकांग फ्लू से बचाव के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने और मास्क लगाने समेत कोविड-19 सावधानियां बरतने की सलाह डॉक्टरों ने दी है।
बच्चे और बुजुर्गों का रखें खास ध्यान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर यह बीमारी ज्यादा संक्रमित होती है। बुजुर्गों और छोटे बच्चों जैसे आयु वाले व्यक्तियों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। यदि इस तरह के इस बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें।