अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

कंझावला केस में पीड़िता के मामा ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की नहीं हुई पुष्टि, आज ही होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मौत मामले में युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोपहर साढ़े तीन बजे करीब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MAMC Hospital) से एंबुलेंस के जरिए शव को मृतका के घर ले जाया गया है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है।

स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवती की कार से घसीटने से मौत हुई है। मौत का कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों पैर में चोट के कारण खून बहना और सदमे से बताया गया है। यह चोटें कार से युवती को टक्कर मारने और घसीटे जाने के बाद आई हैं। साथ ही बताया कि पीड़िता के शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं है, जिससे लगे कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ हो। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट बाद में आएगी।

युवती के साथ थी उसकी दोस्त

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि घटना के समय मृतका के साथ एक और युवती थी। उसके मुताबिक घटना के वक्त वो थी और उसे कोई चोट नहीं आई थी। अब हमारे पास एक चश्मदीद है। वह पुलिस का सहयोग कर रही है। उनका बयान 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है। एक्सीडेंट में दूसरी लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई है। जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई थी, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया। उसका घर घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। वह पैदल ही घर चली गई थी।

…तो बच जाती युवती की जान

जब युवती की स्कूटी से कार भिड़ी थी तो युवती ने गिरने के बाद उठने का प्रयास किया था। आरोपितों ने टक्कर के बाद कार नहीं रोकी, जिससे वह फिर से कार की चपेट में आ गई। इस बीच भी युवती ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया और कार के आगे का हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन आरोपित कार को दौड़ाते रहे। इससे युवती की जींस कार के बोनट और पहियों के बीच किसी हिस्से में फंस गई और कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। यह बात पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button