IPS राज कुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक DGP, योगी सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डीएस चौहान (D.S Chauhan) के सेवानिवृत होने के बाद अब 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा (Rajkumar Vishwakarma) को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) चुना गया है. राजकुमार विश्वकर्मा यानी आरके विश्वकर्मा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Recruitment Board) के अध्यक्ष और EOW की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस अतिरिक्त प्रभार के लिए आरके विश्वरकर्मा को अलग से कोई वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है. 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है, जिसके चलते राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है. राजकुमार विश्वकर्मा अन्य जिम्मेदारियों के साथ अब इस जिम्मेदारी को भी संभालेंगे.
सपा सरकार में आईजी के पद की संभाल चुके जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि राजकुमार विश्वकर्मा के चयन के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी कार्यशैली और ईमानदार छवि है. आरके विश्वकर्मा को मुकुल गोयल के बाद दूसरा सीनियर मोस्ट आईपीएस कहा जाता है. आरके विश्वकर्मा मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार में आईजी कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
डीजीपी आदेश पत्र में लिखा गया है कि राजकुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और EOW की जिम्मेदारी के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के लिए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और स्थायी नियुक्ति होने तक आप इस पद पर रहेंगे. इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा.