यूफ्लेक्स कंपनी पर IT की रेड, नोएडा में 20 और देशभर में 64 ठिकानों पर एक साथ चल रही सर्च
इनकम टैक्स विभाग ने यूफ्लेक्स कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी यूफ्लेक्स कंपनी के देशभर में 64 ठिकानों समेत नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्थित 20 ठिकानों पर की गई है। आईटी विभाग की टीम मंगलवार सुबह करीब 5 बजे नोएडा यूफ्लेक्स के ऑफिस पहुंची और रेड शुरु कर दी। इस दौरान अकाउंट सेक्शन के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है और उनके मोबाइल और लेपटॉप से जब्त कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये सर्च नोएडा यूनिट की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी विभाग को टैक्स चोरी और अनआकाउंटेंट ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पहले सर्वे किया गया और कंपनी के एकाउंट्स पर काफी दिनों तक नजर रखी जा गई। जिसके बाद अब सर्च चलाया जा रहा है। खबर के मुताबिक, आईटी विभाग द्वारा देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप के सभी ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है। सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के आफिस में रेड की गई।
इस दौरान पांच टीमें यहां सर्च कर रही है। एकाउंट सेक्शन के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। उनके मोबाइल और लैपटॉप से इंफोर्मेशन व एकाउंट ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली जा रही है। बताया गया कि लेन देन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।