ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराष्ट्रीय
जेपी कंपनी के अधूरे प्रोजेक्ट अब होंगे पूरे जाने कौन सा प्रोजेक्ट कितने समय में होगा पूरा
- ग्रेटर नोएडा/जागो हिंदुस्तान संवाददाता। जेपी इंफ्राटेक का अधिग्रहण करने वाली कंपनी सुरक्षा को तय समय पर आवासीय परियोजनाएं पूरी करनी होंगी। ये परियोजनाएं छह माह से 42 माह में पूरा हो सकेंगी। कौन सी परियोजना कितने समय में होगी इसके लिए समय अवधि तय कर दी गई है।
जेपी इंफ्राटेक मामले में मंगलवार को एनसीएलटी ने अपना फैसला सुनाया था।। इसमें सुरक्षा कंपनी को जेपी इंफ्राटेक को टेकओवर करने की अनुमति दी गई है। अब 20 हजार से अधिक खरीदारों के लिए यह राहत भरी खबर है। सुरक्षा एजेंसी का प्रस्ताव एनसीएलटी ने मंजूर कर लिया है। उसके अनुसार सुरक्षा को 26 परियोजनाओं को पूरा करना होगा।