जागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

उपकाशी अनूपशहर को सीधे जोड़ा जाएगा जेवर एयरपोर्ट से

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी

छोटीकाशी अनूपशहर को जेवर एयरपोर्ट से छोड़े जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके संबंध में जेवर और अनूप शहर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट को गंगा नदी पर बसे अनूप शहर कस्बे से सीधे जुड़े जाने को सहमति प्रदान की है

मंगलवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से गंगा और यमुना को जोडे जाने वाले इस अति महत्वूपर्ण मार्ग को बनाए जाने की पुरज़ोर वकालत की। इस मार्ग के बनने के बाद अनूपशहर के साथ-साथ शिकारपुर, खुर्जा व जेवर से कनेक्टिविटी होने के बाद लोगों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए, अनेकों अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। भविष्य में इसे नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश से निकल रहे एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा, जो उत्तराखंड, मुरादाबाद व मध्य में पड़ने वाले अनेकों जनपदों को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड देगा।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के प्रयास पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अति महत्वपूर्ण मार्ग को बनाए जाने पर सहमति दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button