जेवर एयरपोर्ट के गांव में जनगणना में लेखपालों के साथ रहेंगे नोडल अफसर जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा के आश्वासन पर लेखपाल काम पर लौटे
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव रनहेरा में लेखपाल पवन दुबे के व्यवहार पर हुई कार्रवाई के विरोध में लेखपाल संघ लामबंद हो गया। संघ ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई का विरोध व्यक्त कर जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव में जनगणना का काम रोक दिया था। शुक्रवार को लेखपाल संघ की एक बैठक हुई और बैठक के बाद लेखपालों ने जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को ज्ञापन दिया। लेखपाल संघ के सतीश भाटी के नेतृत्व में जिले भर के लेखपालों के प्रतिनिधि के के शर्मा, अशोक भाटी, पवन दुबे, राजेश शर्मा, प्रत्यूष पाठक, सचिन, नरेंद्र कुमार, बृजेश सिंह, दर्शन सिंह, राकेश कुमार और निरंजन सिंह आदि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लेखपालों के साथ सरकार विरोधी तत्व दुर्व्यवहार कर उन्हें झूठे मामले में फंसाने के प्रयास कर रहे हैं। लेखपालों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। इस अवसर पर लेखपाल संघ ने समस्त लेखपालों की सुरक्षा की मांग की।
जिलाधिकारी के द्वारा लेखपालों को सुरक्षा दिए जाने के आश्वासन पर लेखपाल संघ ने जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव में जनगणना का कार्य शुरू करने का निर्णय किया है। लेखपाल संघ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में जागो हिंदुस्तान को बताया गया है कि अब जनगणना के कार्य में लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी भी रहेंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिििएए नोडल अधिकारी मौके की स्थिति के अनुसार निर्णय ले सकेंगे।