3900 मीटर लंबे रनवे से रोजाना 273 विमान उड़ान भरेंगे
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना 273 विमान उड़ान भरेंगे। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन हब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यहां 8 हेक्टेयर में फॉरेस्ट पार्क भी विकसित किया जाएगा। रनवे और बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। रनवे की 6 लाइन पूरी हो चुकी हैं। एयरपोर्ट की साइट पर पहले चरण में 2 रन बनने हैं। शुरुआत एक रनवे से होगी। सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता इस एयरपोर्ट की होगी। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी के सीईओ क्रिस्टऑफ के अनुसार रोजाना यहां से 273 विमान उड़ान भर सकेंगे। यहां पर 28 एयर ट्रैफिक स्टैंड बनाए जाएंगे। इनकी संख्या आगे 186 तक की जा सकती है। एयरपोर्ट के प्रथम चरण में 2.5 टन कार्गो क्षमता होगी।
ज्ञात हो कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में 13 34 हेक्टेयर जमीन पर काम चल रहा है। अनुबंध के अनुसार अगले साल सितंबर में एयरपोर्ट का संचालन शुरू किया जाना है। संचालन से पहले ट्रायल रन शुरू होगा । एयरपोर्ट पर वर्तमान में 2600 कर्मचारी 400 मशीनें काम कर रही हैं। एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के अफसरों के मुताबिक देश का यह पहला एयरपोर्ट होगा जो पूरी तरह से डिजिटल होगा।