जेवर में विधायक और साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जेवर/ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की जेवर कोतवाली में एक विधायक और उनके छह सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एमपी के छतरपुर से कांग्रेस विधायक समेत उनके छह सहयोगियों पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया। मुकदमा जेवर क्षेत्र के मंगरौली गांव के एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है। गांव निवासी आकाश का नोएडा में बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार है। कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पजजन भैया, का भी रोड मैटेरियल का कारोबार है। आरोप है कि विधायक आलोक चतुर्वेदी ने आकाश वशिष्ठ को भरोसा दिलाया था कि उनकी कंपनी आकाश को रोड मैटेरियल सस्ते दामों में उपलब्ध कराएगी, जिससे वह मोटापा मुनाफा कमा सकते हैं।
आकाश वशिष्ठ का आरोप है कि उन्होनें विधायक के दिए बैंक खाते में 50 लाख रुपये भेज दिए। माल नहीं पहुंचने पर विधायक और उनकी कंपनी के सहयोगी यशपाल सिंह परमार, कैलाश परमार, नीतीश चतुर्वेदी, निखिल चतुर्वेदी ओर अजय पाल सिंह परमार ने धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपये हड़प लिए और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।